NANDA NAGAR : चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड के एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के बजाए नशे की हालत में अपने आवास पर सोये मिले। ग्रामीणों की शिकायत पर निरिक्षण टीम ने उसका मेडिकल करा तत्काल पदमुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर दूसरे स्कूल के शिक्षक को वहां तैनात किया गया है।
मामला उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर विकासखंड के एक प्राथमिक स्कूल का है जहां केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। बीते सोमवार को ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें विद्यार्थी इधर उधर घूमते मिले और शिक्षक कहीं नज़र नहीं आया। विद्यार्थियों से पूछने पर पता चला कि शिक्षक महाशय स्कूल आए ही नहीं हैं। पता करने के लिए सभी ग्रामीण शिक्षक के आवास पर गए तो उन्हें शिक्षक नशे की हालत में मिले। इसपर उन्होंने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई तो शिक्षक नशे की हालत में ही स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों में से एक ने मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और इसकी जानकारी खंड अधिकारी को दी।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की शिकायत मिलते ही इसे संज्ञान में लेते हुए एक टीम को निरिक्षण के लिए तुरंत स्कूल भेजा। निरिक्षण के दौरान टीम को शिक्षक नशे की हालत में मिला। वहीं ग्रामीणों ने निरिक्षण टीम को बताया कि प्राथमिक स्कूल का शिक्षक पिछले कई दिनों से नशे की हालत में स्कूल आ रहा था। जिसके लिए उसे अनेकों बार समझाया भी गया लेकिन वह नहीं माना।
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती ने बताया कि शिक्षक का मेडिकल कराया गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। उक्त शिक्षक को पदमुक्त कर दिया गया है और उनके स्थान पर विद्यालय में दूसरे शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है।

0 टिप्पणियाँ