करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गोपेश्वर-देहरादून के बीच भी नियमित रूप से शरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कोठियालसैंण में बनेगा हैलीपैड

 

हेलीकाप्टर सेवा

कर्णप्रयाग : चार धाम यात्रा आरंभ होने वाली है ऐसे में यात्रियों को प्रदेश में पर्यटक स्थलों का लुफ्त उठाने के लिए भी सरकार पूरे प्रयास कर रही है। प्रशासन ने अब गौचर के बाद गोपेश्वर से भी देहरादून के लिए नियमित हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का खाका तैयार कर कर लिया है। इसके लिए हैलीपैड निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । प्रशासनिक स्तर पर हेलीपैड निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए कोठियालसैंण में भूमि का चयन भी कर लिया  गया है। यहां उद्यान विभाग की 960 वर्ग मीटर भूमि उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को हस्तांतरित कर दी गई है। जबकि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भी  हेलीपैड निर्माण के लिए 1 करोड़ 26 लाख रुपये की डीपीआर शासन को भेज दी  है।

वर्षों से सीमांत जनपद चमोली में हेलीकॉप्टर सेवा की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस जनपद में प्राकृतिक आपदाएं कुछ सालों से बढ़ी हैं ऐसे में दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को हायर सेंटर रेफर तो किया जाता है, लेकिन हेलीकॉप्टर सेवा न मिलने के कारण कई मरीज दम तोड़ देते हैं। तीर्थयात्रा के दौरान भी कई तीर्थयात्री अन्य पौराणिक महत्व के स्थानों को देखने के लिए समय की बचत करना चाहते हैं ऐसे में वे देहरादून जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की मांग करते हैं।  यात्रियों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए  शासन की ओर से गोपेश्वर के कोठियालसैंण में हेलीपैड निर्माण की योजना बनाई गई है।

जनपद में शासन की स्वीकृति मिलते ही गौचर के बाद एक और हेलीपैड निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।  लोक निर्माण विभाग की तरफ से विभागीय स्तर पर हेलीपैड निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बस अब शासन की स्वीकृति मिलते ही हेलीपैड निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ