GANGOTRI DHAM : बुधवार को चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि तय हो गई है। गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। चारधाम यात्रा की शुरआत 22 अप्रैल 2023 से होगी। मां गंगा की भोग मूर्ति 21 तारीख को गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। चार धाम के लिए आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष प्रबंध किया जा रहा है।
इस बार सरकार चार धाम में पर्यटन विभाग की प्रसाद योजना के अंतर्गत मंदिर परिसरों में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने जा रही है। इन कैमरों के माध्यम से अब श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर धामों पर रोज होने वाली आरती का सीधा प्रसारण घर बैठे देख सकेंगे। इसकी शुरुआत गंगोत्री धाम से होगी । कैमरे लगाने के कार्य के लिए पर्यटन विभाग ने प्रसाद योजना की कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को इस्टीमेट भेजने को कहा है।
चारों धामों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी कई स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। सरकार की पूरी कोशिश है कि चारधाम में आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा सुखद हो। सरकार का अनुमान है कि इस बार चारधाम में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शनर्थों के लिए आएंगे।

0 टिप्पणियाँ