कर्णप्रयाग : उत्तराखंड सरकार द्वारा लाये गए सख्त नक़ल विरोधी कानून के समर्थन में आज भाजपा युवा मोर्चा ने एक बाइक रैली का आयोजन किया। रैली से पूर्व सभी सदस्यों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत की उपस्थिति में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना उसके बाद मयंक पंत ने बाइक रैली का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी की सरकार युवाओं के हितों के लिए हर संभव कार्य कर रही है और स्वरोजगार की अनेकों योजनाएं लेकर वो रोजगार उपलप्ध कर रही है। परीक्षाओं में नक़ल को रोकने के लिए लाये गए सख्त नक़ल विरोधी कानून का हम समर्थन करते हैं इससे युवाओं में एक आस जगी है। इस कानून को युवाओं के हक़ में बताते हुए उन्होंने और टेक्सी यूनियन के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
वहीं जी डी मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल देवतोली कर्णप्रयाग के द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा इस भव्य आयोजन में बच्चों की प्रस्तुतियां लाजवाब थी। इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल और आत्सम्मान बढ़ता है साथ ही वे अपनी लोक संस्कृति से भी परिचित होते हैं। इस अवसर पर अभिभावकों द्वारा जो सहयोग मिला उसके लिए उन्होंने उनका आभार प्रकट किया।
इस वार्षिकोत्सव में कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक अनिल नौटियाल, भारतीय जनतापार्टी चमोली के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व राज्यमंत्री भुवन नौटियाल, शिव प्रसाद, चैतन्य बिष्ट, मनीष पुरोहित के साथ साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ