करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

औली में 23 से 26 फरवरी को होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप हुई रद्द स्कीइंग खेलों के शौकीनों में छाई हताशा

 

National Skiing Championship 2023 : जनपद चमोली के औली में होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। इससे पूर्व भी 2 बार यह चैंपियनशिप रद्द हो चुकी है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा ने कहा कि औली में औसत से कम बर्फ होने के कारण 23 से 26 फरवरी तक चलने वाली प्रस्तावित स्कीइंग चैंपियनशिप रद्द कर दी गई है। 

इस साल बर्फबारी कम होने से फिश रेस फेडरेशन ऑफ़ इंटरनैशनल स्की प्रतियोगिता पहले ही रद्द हो चुकी है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए हमारी पूरी तैयारी थी किंतु इस बार बर्फबारी न होने से औली की ढलानों पर बर्फ नहीं है, जिसके कारण नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द किया गया है। वहीं चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि चैंपियनशिप रद्द होने की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। 

स्कीइंग खेलों के बार बार रद्द होने से खेल प्रेमियों में तो निराशा है ही साथ ही सरकार को भी मायूशी हाथ लगी है। वे औली खेलों के जरिये देश में एक मैसेज देना चाह रहे थे कि जोशीमठ आपदा के बाद सब कुछ सामान्य है। दूसरी और पर्यटक और व्यापारी भी हताश हैं क्योंकि इन खेलों से उन्हें एक आशा थी कि  आपदा के कारण व्यवसाय में हुए नुकसान की भरपाई हो सकेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ