कर्णप्रयाग : माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रभावी योजना "सरकार जनता के द्वार" के तहत बुधवार 8 फ़रवरी को जिलाधिकारी चमोली के प्रतिनिधि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल ग्राम नगली में जनता दरबार आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें एक-एक कर सोर्ट आऊट किया गया तथा जो पत्र शासन स्तर के थे उन्हें जिलाधिकारी महोदय के सौजन्य से शासन को भेजे जाएंगे।
ग्रामीणों की समस्या मूलत: प्रधानमंत्री आवास व पशुशाला से सम्बन्धित रही जिन्हें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सैक डाटा में जिनके नाम होंगे उन्हें ही प्राथमिकता से किया जायेगा ।
आयोजन में इन विषयों का समाधान निकला
1. बूंगा में अध्यापक की स्थाई व्यवस्था की जायेगी।
2. स्यालकोट जैम विधालय में अध्यापक की स्थाई व्यवस्था की जायेगी।
3. नगली में जूनियर हाईस्कूल भवन की मरम्मत के लिए जिला योजना से बजट की व्यवस्था की जायेगी,
4. प्राथमिक विद्यालय ढ़मकर में भवन मरम्मत को भी जिला योजना में रखा जायेगा।
5. प्राथमिक विद्यालय नगली में भवन की मरम्मत के लिए बजट की ब्यवस्था की जायेगी।
इस अवसर पर प्रधान नगली श्री मनोज कुंवर ,क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र सिंह चाकर जी,मण्डल अध्यक्ष श्री बीरेंद्र प्रभु,कनिष्क उप प्रमुख हिमेन्द्र सिंह कुंवर,प्रधान कांसुवा भूपेन्द्र सिंह कुंवर,प्रधान बूंगा श्रीमती संन्तोषी देवी,प्रधान प्रतिनिधि ढ़मकर श्री भौपाल सिंह बिष्ट जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैं गैणा सिंह रावत, बिक्रम सिंह नेगी प्रधान रण्डोली,आदि जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहें ।

0 टिप्पणियाँ