करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास चट्टान की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत

कर्णप्रयाग

Uttarakhand : आज दोपहर को कर्णप्रयाग के पास चट्टान गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अचानक से चट्टान दरकने से एक बाइक सवार और एक कंप्रेशर मशीन इसकी चपेट में आ गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोड पर मालवा आ जाने से ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब दो घंटे तक बाधित रहा।रोड बाधित होने से हाइवे के दोनों ओर यातायात जाम हो गया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना थे कि यहां आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है।

तहसीलदार सुरेंद्र देव सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के बीच पंचपुलिया के समीप दोपहर को 3.30 बजे पहाड़ी से अचानक से बड़े बोल्डर(चट्टान) गिरने से एक बाइक सवार व्यक्ति के उसकी चपेट में आने से  मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस व एसडीआऱएफ के जवानों द्वारा तत्काल मृतक के शव को बाहर निकालकर पंचायतनामा की कार्यवाही के लिए भेजा गया।

SDRF ने बताया कि सिरोली, भटोली निवासी वाहन चालक जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 42 वर्ष कर्णप्रयाग से मोटर साइकल से गौचर की ओर जा रहे थे। पंचपुलिया पर अचानक चट्टानें दरकने से वो उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी  मौत हो गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ