BRO PROJECT DANTAK IN BHUTAN : बेटियां अपने कौशल व शौर्य से अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। अब भारतीय सेना भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंप रही है। ऐसे में बीआरओ में तैनात देहरादून की कैप्टन सुरभि जखमोला ने विदेशी असाइनमेंट पर तैनाती पाकर नया कीर्तिमान रच दिया है। उन्हें भूटान बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के प्रोजेक्ट दंतक में तैनात किया गया हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
बता दें कि कैप्टन सुरभि जखमोला BRO में 117 इंजीनियर रेजीमेंट में तैनात हैं। इस बारे में BRO ने ट्वीट कर कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में 117 इंजीनियर रेजिमेंट की अधिकारी कैप्टन सुरभि जखमोला को भूटान में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट दंतक मेें तैनात किया गया है। यह उपलब्धि हासिल कर कैप्टन जखमोला ने भारत व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
कैप्टन सुरभि के पिता हर्ष मोहन जखमोला उत्तराखंड परिवहन निगम में हेड क्लर्क हैैं। मां पुष्पा गृहिणी हैैं। उनका परिवार देहरादून के राजपुर में रहता है। उनके पिता ने बताया कि सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा स्कालर्स होम स्कूल, देहरादून से हुई। फिर उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कालेज घुड़दौड़ी से सिविल इंजीनियरिंग की। इसके बाद उनका चयन आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए हो गया। लेह, जोधपुर और नासिक में दो साल की सेवा के बाद उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया।

0 टिप्पणियाँ