करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

नेपाल में विमान हादसा 35 यात्रियों की मौत काठमांडू से पोखरा के लिए भरी थी उड़ान

Plane cresh

काठमांडू : आज रविवार को नेपाल से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह करीब 11 बजे येति एयरलाइंस का एक ATR-72  दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में लैंडिंग से पहले हवा में ही आग लग गई। विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हादसे में अभी तक 35 यात्रियों के मरने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया है।  

बताया जा रहा है कि यह विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। जिसमें 68 यात्री सवार थे। इनमें 53 यात्री नेपाली, 5 भारतीय, 4 रुसी, 1 आयरिश, 2 कोरियन, 1 अफगानी और 1 फ्रेंच नागरिक थे। 3 नवजात और 3 बच्चे शामिल हैं।  येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है और वहां अफरा तफरी का माहौल है। इस हादसे के बारे में और जानकारी मिलने का अभी इंतजार है। दुर्घटनास्थल पर हेलिकॉप्टर के साथ एक बचाव दल तैनात किया गया है।

अभी तक की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से विमान एक पहाड़ी से टकरा गया। क्रैश होते ही इसमें धमाके के साथ आग लग गई। आग की वजह से लोगों को निकालने के काम में परेशानी हो रही है। क्रैश की साइट एक नदी के पास बताई जा रही है।

इस विमान हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने गहरा शोक जताया है और कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। उन्होंने ग्रहमंत्रालय, सुरक्षकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
नेपाल में पिछले वर्ष मई में भी प्लेन हादसा हुआ था जिसमें 19 यात्री और 3 क्रू मेंबर्स की जान चली गई थी। नेपाल आर्मी की सर्च एंड रेस्क्यू टीम को मुस्तांग के सैनोसवेयर इलाके की पहाड़ी पर मलवा मिला था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ