Proud Moment : बेटियां अपनी प्रतिभा और क्षमता से लगातार देश और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। अब उत्तराखंड के जनपद चमोली के अंतर्गत पिंडर घाटी की तलवाड़ी ( सिरकोट ) निवासी अरुणा कुनियाल का कृषि वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ है। उनकी इस कामयाबी पर उनके परिजनों में खासा उत्साह देखा गया है वहीं पूरे पिंडर घाटी में खुशी की लहर है।
अरुणा कुनियाल ने इंटर तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से की जबकि पंत नगर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं । उन्होंने पीजी तथा पीएचडी की शिक्षा आईवीआरआई बरेली से प्राप्त की ।
अरुणा ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं के आशीर्वाद से मुझे ये मुकाम हांसिल हुआ है। अरुणा के पिता बीड़ी कुनियाल राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में प्रधानाचार्य हैं और उनकी माता जी भी शिक्षिका हैं।
अरुणा का कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन होने पर केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम की प्रधानाचार्य अनीता बिष्ट, विधायक भोपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक मुन्नी शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोली, प्रधान दीपा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खिलाफ सिंह रावत, पूर्व प्रधान इंद्र सिंह फर्शवाण, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण, भगवत सिंह फर्शवाण, खिलाफ सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि हरीश चंद्र जोशी,दर्शन सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह फर्शवाण, प्रदुमन सिंह शाह, प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी सहित जनपद चमोली और उत्तराखंड के लोगों ने ख़ुशी जताई और उन्हें बधाई दी है।

0 टिप्पणियाँ