CAR ACCIDENT IN TEHRI : आज उत्तराखंड के टेहरी और कोटद्वार से दुखद खबर आ रही है। मंगलवार को टिहरी जिले के अंतर्गत नरेंद्रनगर में एक दर्दनाकसड़क हादसा हो गया। यहां आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। एक अल्टो कार आगराखाल से कखील गांव के लिए जा रहे थी जिसमें तीन लोग दीवान सिंह पुत्र सूंदर सिंह (52 ) निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह (37) निवासी ग्राम कसमोली और कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह( 57) निवासी ग्राम आगराखाल सवार थे। सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे।
कोटद्वार में चारा लेने गई महिला को लगा करंट
वहीं मंगलवार की सुबह कोटद्वार में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मवकोट के जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला को करंट लग गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, किंतु वहां उनकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया ।
जानकारी के अनुसार भाबर क्षेत्र की कलालघाटी की रहने वाली गीता देवी सुबह चारा पत्ती के लिए जंगल गई थी। इस दौरान वह वहां लटके बिजली के तार की चपेट में आ गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

0 टिप्पणियाँ