नई दिल्ली : कल्याणी सामाजिक संस्था (रजि०) द्वारा आगामी 12 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गढ़़वाल भवन नई दिल्ली में एक भव्य कल्याणी सम्मान समारोह करने जा रही है। यह कार्यक्रम उन महिलाओं के सम्मान में है, जिन्होंने विकट परिस्थितियों से लड़ कर समाज में एक इतिहास रचा, जो लगातार अपने कार्यों से देश व समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनीं, उन्हीं मातृशक्तियों में नई ऊर्जा प्रवाहित करने के लिए चौथी बार महिलाओं द्वारा इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था की अध्यक्ष बबिता नेगी ने बताया कि एक नारी बखूबी अपने कार्यों को मंजिल तक पहुँचाती है ऐसे में वो गुमनाम क्यों रहे, क्यों न उसे एक सम्मान का अधिकारी बना सशक्त किया जाए। यह हम जैसी महिलाओं के लिये गौरवपूर्ण क्षण हैं कि उन सभी मातृशक्ति को सम्मानित करें, जो आज अपने कार्यों द्वारा अलग पहचान बनाए हुए हैं।
जैसे कि हमारा मोटो है "संघर्ष, त्याग, समर्पण व सेवा" अतः हम ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उनमें नई ऊर्जा प्रवाहित करना चाहते हैं जो समाज में संघर्ष, त्याग, समर्पण व सेवा का परिचय देते हुए अपने अतुलनीय कार्यों से कल्याणी शब्द को सार्थक करती हैं।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि अगर आपकी नजर में कोई ऐसी महिला है जो अपने कार्यों द्वारा समाज में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, उनकी जानकारी आप हमें 31 जनवरी तक भेज सकते हैं जिससे हम हर उस मातृशक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें जो आज भी समाज की नजरों से अछूती रह कर निरन्तर सेवा कार्यों में कार्यरत हैं। साथ ही हमारे भाई लोगों से अनुरोध है कि आपके क्षेत्र में यदि कोई महिला ऐसे कार्यों से समाज में अपना नाम कर रही हैं उनके बारे में हमें सूचित करें ताकि हम अपने मकसद में उन जमीनी महिलाओं तक पहुँचें जो इस सम्मान की हकदार हैं।

0 टिप्पणियाँ