करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय गहड़ खिर्सू में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों को गर्म कपडे व कंबल का नि:शुल्क वितरण

Prathmik vidhyalay gahad khirsu

पौड़ी : मंगलवार 29 नवंबर को रोटरी क्लब अलकनंदा वैली मंडल 3080 उत्तराखंड द्वारा खिर्सू  ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गहड़ में जरूरतबंद स्कूली छात्र-छात्राओं को गर्म कपडे और कंबल वितरित किये। इसके साथ ही भोजन माता व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) की महिला सदस्यों को  भी गर्म शाल भेंट किए गए। 

स्कूल के बच्चों व SMC की महिला सदस्यों द्वारा रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।  इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत एवं कर्णप्रिय लोक गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया । 

इसे भी पढ़ें : 132 साल पुराने लैंसडौन का नाम हो सकता है "कालों का डांडा" रक्षा मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

क्लब के एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री रो0 नवल किशोर जोशी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं कार्यकर्ताओं को रोटरी क्लब अलकनंदा वैली द्वारा होने वाले सामाजिक कार्यों (रक्तदान, निःशुल्क मेडिकल कैंप, गर्म कपड़े वितरण आदि) की जानकारी दी। सचिव अर्जुन  सिंह गुसाईं ने भी बच्चों को बड़ा व सक्षम होने पर समाज में जरूरतमंदों की सेवा करने का मंत्र दिया। 

प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम काला जी व सहायक अध्यापिका श्रीमती संगीता फरासी ने रोटरी क्लब अलकनंदा वैली का धन्यबाद किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान उत्तम सिंह एवं एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन पी बी नैथानी, सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं, रो0 CA वेदव्रत शर्मा, एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री रो0 नवल किशोर जोशी, रो0 ई जे एस कंडारी जी व रो0 सुनील बारगी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ