चमोली : जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त होगा चमोली अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 27 नवंबर को गोपेश्वर नगर में एक रुटीन वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चरस के साथ पकड़ा गया है जिसकी कीमत लगभग तीस हज़ार रूपये आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार 27 नवंबर को चमोली पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक चमोली के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर और एसओजी चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान लीसा बैंड गोपेश्वर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, उससे पूछताछ करने पर वो कुछ हड़बड़ा सा गया। संदेह होने पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 681 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। बरामद चरस की बाजार कीमत लगभग तीस हजार आंकी जा रही है।
पकडे गए अभियुक्त कृष्णा रावत उर्फ़ कृष्णकांत रावत पुत्र धीर सिंह निवासी शिवाजी वार्ड सुभाषनगर थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र-26 वर्ष के विरूद्ध थाना गोपेश्वर में मु०अ०सं०- 35/2022, धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
बता दें कि चमोली पुलिस अधीक्षक द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुए जिले से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उनके द्वारा जिले में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एसओजी को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, उपनिरीक्षक संजीव चौहान ( थाना गोपेश्वर), का० विकास जुयाल ( थाना गोपेश्वर), का० यतेन्द्र सिंह (एसओजी), का० महेन्द्र (एसओजी) की सूझबूझ से इस नशा तस्कर को पकड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ