गढ़वाली फिल्म : गंगोत्री फिल्मस के बैनर तले और प्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी के निर्देशन में बनी गढ़वाली फिल्म 2 दिसंबर को उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इसमें मनोरंजन के साथ साथ पहाड़ से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उजागर किया गया है। इसके निर्माता राकेश गौड़ हैं।
मंगलवार को देहरादून में एक प्रेस वार्ता में फिल्म मेरु गौं के निर्माता राकेश गौड़ जो कि खुद भी बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग गढ़वाल के गांवों की अच्छी लोकेशन में की गई हैं और इसे बनने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगा हैं। वहीं वरिष्ठ अभिनेता मदन डुकलान जिन्होंने इस फिल्म में भी एक किरदार निभाया है ने बताया कि अब उत्तराखंडी सिनेमा के द्वारा अच्छी अच्छी फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। हमारी कोशिश उत्तराखंड सिनेमा को दोबारा जीवंत करने की कोशिश भी है।
मेरु गौं फिल्म में संजय कुमोला के संगीत में सजे गीतों को गढ़ नरेश नरेंद्र सिंह नेगी और जितेंद्र पंवार ने अपनी मधुर आवाज दी हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी राजेश रतूड़ी की है तो एडिटर मोहित कुमार हैं।
राकेश गौड़, मदन, डुकलान, सुमन गौड़, रमेश रावत, अजय बिष्ट, गोकुल पंवार, गीता उनियाल, विकास उनियाल, रमेश ठंगरियाल निशा भंडारी, गीता गुसाईं नेगी, गिरधारी रावत, रुद्रांश उनियाल एवं गंभीर सिंहने फिल्म में अभिनय किया है।
0 टिप्पणियाँ