करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

राजस्थान के सिरोही जिले में ट्रक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत उत्तराखंड का रहने वाला था परिवार

Road Accident

Car Track Accident : शुक्रवार शाम को राजस्थान में सिरोही जिले के शिवगंज- सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर होने से एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद शिवगंज और सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर बापू नगर के पास एक कार का टायर फट जाने से वह रोंग साइड में चली गई जहां उसकी सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे से कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार पति-पत्नी और दो बच्चों समेत सभी चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को सुमेरपुर मोर्चरी में रखवाया। 

बताया जा रहा है कि मृतक गुलाब सिंह पुत्र जगत सिंह और उसका परिवार मूलतः उत्तराखंड के ग्राम रणगांव पोस्ट थलीसैंण जिला पौड़ी के रहने वाले थे उनका ससुराल पौड़ी के ही ग्राम बडेत्युं में है। गुलाब सिंह इंडियन एयर फाॅर्स में काम करते थे और अपने पिता की रिटायरमेंट पार्टी में परिवार सहित राजस्थान गए हुए थे। वहीं से वापिस आते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ