करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून चिकित्सालय में ओ.टी. इमरजेंसी भवन एवं 'आशा संगिनी' पोर्टल का किया शुभारंभ

देहरादून : राजकीय दून मेडिकल कॉलेज को आज ओ.टी. इमरजेंसी और आईसीयू की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभारंभ किया। इस ऑपरेशन भवन में 200 बेड की सुविधा के साथ ही आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिससे यहां आने वाले मरीजों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने 'आशा संगिनी' पोर्टल का लोकार्पण भी किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को दूरस्थ रखा जाए। हमारे अथक प्रयास से आज यहां ऑपरेशन थिएटर और एमरजेंसी भवन की सुविधा का शुभारंभ हुआ है जिसमें बच्चों के लिए निक्कू बेड, पिक्कू बेड और सर्जिकल थिएटर बनने से प्रत्येक दिन दो से तीन हज़ार तक की संख्या में ओपीडी में आने वाली गरीब जनता को लाभ मिलेगा। हमारी ये प्राथमिकता भी है कि आम जनता को स्वास्थ्य की अच्छी से अच्छी सुविधा मिले और सबका उपचार हो।

इसे भी पढ़ें : किरण नेगी हत्याकांड: सीएम धामी ने कहा देश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हम सब कुछ करेंगे वहीं उत्तराखंडी समाज ने कहा जारी रखेंगे लड़ाई

डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि यहां उच्चस्तरीय मानकों के अनुसार ही  ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है। इसमें डिजिटल व हाईटेक उपकरण, बैक्टीरिया और वायरस से बचाव के लिए हेपा फ़िल्टर, आद्रता व तापमान नियंत्रित करने की व्यवस्था है। 

वहीं प्रदेश में आशा वर्करों के काम की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा संगिनी एप तैयार किया है जिसके माध्यम से उच्च अधिकारी उनके काम की निगरानी कर सकेंगे। काम के आधार पर ही उन्हें हर महीने ऑनलाइन भुगतान किया जायेगा। इसके अलावा एनएचएम के माध्यम से आशाओं को स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ