Administrative officers transfer in uttarakhand : उत्तराखंड में तबातलों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक शासनादेश जारी हुआ है जिसके मुताबिक चार आईएएस के साथ दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अंकिता मर्डर केस के एक महीने बाद पौड़ी के डीएम और एसएसपी दोनो को ही हटा दिया गया है।
अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, IAS आशीष कुमार चौहान को पिथौरागढ़ से हटाकर पौड़ी का डीएम बनाया गया है तो बागेश्वर की जिलाधिकारी IAS रीना जोशी को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को अभी बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
वहीं पिथौरागढ़ की मुख्य विकास अधिकारी IAS अनुराधा पाल को पद्दोन्नत कर बागेश्वर का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा चमोली एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही IPS श्वेता चौबे अब एसएसपी पौड़ी होंगी। एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस यशवंत सिंह चौहान को फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ