करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कर्णप्रयाग-हल्द्वानी के लोगो के लिए खुशखबरी सड़क चौड़ीकरण से दो घंटे कम हो जाएगी दूरी

कर्णप्रयाग-हल्द्वानी के लोगो के लिए खुशखबरी सड़क चौड़ीकरण से 

दो घंटे कम हो जाएगी दूरी 

कर्णप्रयाग : गढ़वाल कुमाऊं के बीच दूरी कम करने के लिए सरकार रोड कनेक्टिविटी में सुधार पर विशेष ध्यान दे रही है। देहरादून-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के बाद अब कर्णप्रयाग-हल्द्वानी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है। 

कर्णप्रयाग-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को दो लेन का बनाया जायेगा और इस का निर्माण चार फेज में किया जायेगा।  कुल 235 किमी सड़क का 164 किमी हिस्सा गढ़वाल में और 171 किमी हिस्सा कुमाऊं क्षेत्र में पड़ता है। इसके निर्माण पर 2115 करोड़ रुपये अनुमानित खर्च का आकलन किया गया है। मार्ग के चौड़ीकरण के बाद कर्णप्रयाग से हल्द्वानी के बीच की दूरी दो घंटा कम हो जाएगी। इसके लिए वन भूमि हस्तांतरण की कारवाही की जा रही है। 

अभी तक खैरना से काकड़ीघाट तक की सड़क पर डबल लेन का काम पूरा हो चुका है और काकड़ीघाट से क्वारब तक डीएलपीएस का कार्य चल रहा है जिसके अगले वर्ष जून तक पूरा होने की संभावना है। क्वारब से कर्णप्रयाग तक डीएलपीएस का कंसलटेंसी का कार्य गति पकड़ रहा है। इस मार्ग में द्वाराहाट और पांडुवाखाल में दो-दो किमी लंबी टनल भी प्रस्तावित हैं। इनकी डीपीआर 31 अक्तूबर तक जमा कर दी जाएगी। इस सड़क का काम समय पर पूरा हो इसलिए इसके निर्माण को चार फेज में बनता गया है। 

इस मार्ग में खैरना के पास मानसून सीजन में अक्सर मार्ग बंद हो जाता है। इसलिए  लैन्सलैंड जॉन को देखते हुए इस परियोजना पर वहां बाईपास बनाया जायेगा। कर्णप्रयाग-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 कर्णप्रयाग से ज्योलीकोट तक के 235 किमी का अधिकतर हिस्सा वर्तमान में एक लेन व कुछ हिस्सा डेढ लेन का है। अब इसके दो लेन के बन जाने से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद हल्द्वानी के पास ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, क्वारब, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, चौखुटिया, पांडवाखाल, गैरसैंण, आदिबद्री, सिमली और कर्णप्रयाग के लोगो को फायदा होगा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ