करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

न्यायखंड इंदिरापुरम में चोरों का आतंक स्थानीय लोगों की आपात बैठक मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिख लगाई गुहार

 



दिल्ली/एनसीआर : रविवार को  इंदिरापुरम के न्याय खंड-I  में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए यहां के स्थानीय लोगों द्वारा एक आपातकालीन  सभा का आयोजन किया गया।  इन लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में लगातार कई दिनों से ताबड़तोड़ चोरियां होने लगी है घरों के ग्रिल गेट दरवाजों को तोड़कर चोर लोगों की मेहनत से कमाई पूंजी पर सेंध लगा रहे हैं और मौका देखकर पूरा घर साफ कर रहे हैं। यंहा तक कि नल की टोंटी तक तोड़ कर ले जा रहे है। पिछले 10 दिनों में ही 4 घरों से चोरों ने ताबड़तोड़ चोरियों की। इन घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों में भय समाया हुआ है। 
 
भाजपा सचिव पूर्व सैनिक हरीश कड़ाकोटी जी के आह्वान पर क्षेत्र के वार्ड 79 में बैठक का आयोजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर किया गया।  इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम पत्र लिखा  गया जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों ने  हस्ताक्षर किये । बैठक में मौजूद सभी लोगों के कहने पर यहां के चौकी इंचार्ज तथा स्थानीय पार्षद श्रीमती मीना भंडारी जी को भी बुलाया गया जिन्होंने ताबड़तोड़ चोरियों पर दुख जताया।  चौकी इंचार्ज ने भरोसा दिलाया कि पुलिस की गश्त क्षेत्र में तेज की जाएगी अवांछनीय  लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। 

जनता में बहुत बड़ा आक्रोश था लोगों ने अपने अपने विचार रखे जिनमे सामाजिक सेवा से जुड़े शिबराज रावत ,सुरेन्द्र नेगी,धर्मेंद्र रावत ,संजय चौहान जगदीश रावत,हरपाल बुटोला,धनवीर नेगी ,हरेंद्र चौहान जी के अलावा बहुत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभा में घरों की सुरक्षा के बारे मे चर्चा हुई। आगे से चोरी की घटना ना हो इसके लिए हर बाहरी व्यक्ति से पूछताछ करने की बात हुई साथ में कबाड़ी जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं उन पर अंकुश लगाने की बातें पुलिस चौकी इंचार्ज को बताई गई। इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए कालोनी में सीसीटीवी कैमरे तथा गेटों के निर्माण पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बैठक में उपस्थित  सभी लोगों का आभार करते हुए कहा कि आगे हम सभी मिलकर और अधिक लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जोड़ेंगे।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान ने कहा कि क्षेत्र कि जनता से जुड़े मुद्दों में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए ताकि उनको भी मालूम पड़ना चाहिए कि जिस जनता ने आपको चुना है वो किस प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने   न्याय खंड की समस्याओं के निवारण हेतु अपने कुछ सुझाव भी दिए।

1- कॉलोनी में लोहे के गेट लगाए जाएं। कॉलोनी के मैन गेट को छोड़कर बाकि सभी गेट बंद रखे जाएं।
2- RWA का गठन जल्दी से जल्दी करवाकर उन्हें पार्क हैंड ओवर कर देना चाहिए।
3- प्रत्येक entery गेट पर CCTV कैमरे लगाए जाएं।
4- RWA के गठन के बाद प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखे जाएं।
5- कबाड़ि, सब्जिवाले  शनिदेव, या कोई भी वेंडर बिना आई कार्ड या परमिशन के कलोनी के अंदर ना जा सके।
6- नालियों को ऊँचा करके मैन होल या सीवर लाइन में बड़े बड़े पाइपलाइन डालकर अच्छी तरह से निकासी का कार्य करवाया जाय।
7- किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कंपलसरी होना चाहिए। यदि कोई किराएदार असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर ग़लत कार्य करता हुआ पकड़ा जाए तो उसके मकान मालिक पर भी कार्यवाही की जाए।
8- रेहड़ी ठेला वालो को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए जिससे शांति व्यवस्था भी बनी रहे।
9- अवैध कब्जों से सरकारी जमीन मुक्त करके वहाँ हॉस्पिटल, बच्चों के लिए खेलने के लिए मैदान, ओपन जिम, बुजर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था, महिलाओं के लिए सिलाई मशीन केंद्र, कम्प्यूटर सिखाने के लिए केंद्र बनाए जाएं।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ