Health Checkup Camp : स्वस्थ जीवन जीने के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरुरी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। नोएडा की जुनून चैरिटेबल सोसाइटी गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चमोली के नंदप्रयाग में अगामी 5 नवंबर 2022 को एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है। जिसमें विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों सहित लगभग 110 लोगों की टीम अपनी सेवाएं देगी।
ज्ञातत्व हो कि स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार स्वर्गीय राधाकृष्ण वैष्णव एवं श्रीमती चंद्रावती वैष्णव की पुण्य तिथि पर लगने वाले चिकत्सा शिविर जिसे कि नोएडा की जुनून चैरिटेबल सोसाइटी के माध्यम से नंदप्रयाग में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में दिल्ली/एनसीआर से आने वाले नेत्र रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, मधुमेह, हार्ट, किडनी, लीवर विशेषज्ञों, फिजीशियनों, सर्जनों के द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही शुगर, वीपी, यूरिक एसिड, लंग फंक्शन, फाइब्रोस्कैन ऑफ़ लीवर hba 1c बीएमडी, ईसीजी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य अनेकों टेस्ट के साथ मरीजों को दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : राज्यपाल सचिवालय से हुए आदेश प्रदेश के अनाथ मेधावी छात्र/छात्राओं को मिलेगी आर्थिक सहायता करें आवेदन
क्षेत्र की जनता के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। वे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर उक्त शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं।
स्वस्थ्य शिविर का स्थान एवं समय
सामाजिक कार्यकर्ता टीका प्रसाद मैखुरी ने बताया कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रिय राजमार्ग पर चमोली से लगभग 10 किलोमीटर पहले नंदप्रयाग में लगने वाले इस शिविर में आस-पास के गांवों के लोग खासकर कि ऐसे बुजुर्ग जो दूर नहीं जा सकते वे अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा सकते हैं।
शिविर का स्थान - नन्दप्रयाग (निकट - SBI )
पंजीकरण का समय - प्रातः 08 बजे से -02 बजे दोपहर
शिविर का समय - प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक।
0 टिप्पणियाँ