करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री माणा गांव की महिलाओं द्वारा बनाए उत्पादों के हुए मुरीद श्रद्धालुओं से उन्हें खरीदने की करी अपील


बदरीनाथ धाम : प्रधानमंत्री ने अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान आज सुबह केदारनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और गौरीकुंड से केदारनाथ तक के लिए रोपवे की आधारशिला रखी। वे यहां करीब ढाई घंटे रहे उसके बाद वे बदरीनाथ धाम पहुंचे ।

बदरीनाथ हेलीपेड पर उनका स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया इसके बाद उन्होंने भगवान बदरी विशाल जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और वहां हो रहे विकास कार्यों को भी देखा। उसके बाद वे भारत के अंतिम गांव माणा पहुंचे।

माणा गांव में प्रधानमंत्री मोदी  के स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। प्रधानमंत्री ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की महिलाओं की मेहनत व उत्पादों को देखकर मन प्रसन्न हो गया खासकर उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की पैकेजिंग से मैं काफी प्रभावित हूं । उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रद्धालुओं और टूरिस्टों को चाहिए कि वे यहां काफी खर्चा करके आते हैं उन्हें चाहिए कि उस खर्चे में से कम से कम पांच प्रतिशत स्थानीय उत्पादों को खरदने पर भी लगाएं ऐसा करने से न केवल यहां के लोगों का रोजगार बढ़ेगा अपितु ये उत्पाद आपके स्वास्थ्य को दूरस्थ रखेंगे और आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे। अपने इस दौरे में पीएम उत्तराखंड को अनेकों विकास योजनाओं की सौगात भी दे गए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ