करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान के रूप में मिला देश को नया CDS जनरल विपिन रावत की मृत्यु के बाद से रिक्त था पद


लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) अनिल चौहान के रूप में मिला देश को नया CDS जनरल विपिन रावत की मृत्यु के बाद से रिक्त था पद 

नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) को भारत सरकार ने अगला CDS नियुक्त किया है। इससे पूर्व जनरल बिपिन रावत इस पद पर थे। पिछले साल हेलीकॉप्टर हादसे में उनके निधन के बाद से यह पद खाली था। विपिन रावत पहले व्यक्ति थे जिन्हें इस पद के लिए चुना  गया था।  सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत हने के बाद उन्हें देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था। ये संयोग ही है कि नए CDS भी उत्तराखंड से ही हैं। 

रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रि.) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया। वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।

बता दें की पिछले वर्ष 8 दिसंबर को CDS विपिन रावत पत्नी मधुलिका और 12 सेना के जवानों के साथ सुलूर एयरबेस से वेलिंग्टन एयरबेस के लिए निकले थे लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से उनका हेलीकॉप्टर गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिसमें CDS विपिन रावत सहित सभी सवार लोगों की मौत हो गई थी। उसके बाद से ही यह पद रिक्त था और अब 10 महीने के बाद इस पर नियुक्ति हुई है। 

कौन हैं लेफटिनेंट जनरल अनिल चौहान 

अनिल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। अनिल चौहान के पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ रहने के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद में बड़ी कमी आई थी।

लेफटिनेंट जनरल अनिल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे हैं।

उन्हें 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था। मेजर जनरल के रूप में, अनिल चौहान ने उत्तरी कमान के महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सितंबर 2019 में पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनने के लिए गए। उन्होंने मई 2021 में सेवा से सेवानिवृत्त होने तक कार्यभार संभाला।

उन्हें अब अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ