करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

SIT ने अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया


SIT ने अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया 

ANKITA MURDER CASE : गुरुवार को SIT ने हत्यारोपियों को कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर ले लिया है जिससे अब जांज में तेजी आएगी। शुक्रवार को एसआईटी मुजरिमों को पौड़ी जेल से पूछताछ के लिए लेकर आएगी। इस दौरान उनसे हत्या से संबंधित अनेकों सवाल पूछे जायेंगे और उन्हें घटना स्थल पर ले जाया जायेगा। 

हत्यारोपियों को जेल से लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती का काम होगा क्योंकि जनता आक्रोशित है और वो इनपर हमला भी कर सकती है। इनकी गिरफ्तारी के समय भी इन पर हमला किया गया था जिसे देखते हुए एसआईटी पूरे एहतियात बरत रही है। कहा जा रहा है कि इनसे बेहद ही गोपनीय तरीके से पूछताछ की जा सकती है । 

इससे पूर्व अंकिता के दोस्त पुष्प जिसने अंकिता के गायब होने की जानकारी दी थी के जम्मू से ऋषिकेश पहुँचने पर एसआईटी ने उनसे लक्ष्मण झूला थाने में लम्बी पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किये। पुष्प ने अंकिता की नौकरी से लेकर मृत्यु तक की सारी बातें उन्हें बताई है। पुष्प से हुई बातचीत के आधार पर दोषियों से कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की जा सकती हैं। इस घटना में पटवारी वैभव की भूमिका भी सदिग्ध मानी गई है इसलिए पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।  

इस बीच एक बड़ी खबर ये भी आ रही है कि चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद हुआ है। इसे अंकिता भंडारी का होने का बताया जा रहा है लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ