भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर क्षेत्र में एक मकान
के ढहने से 8 दिन के एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत
देहरादून : उत्तराखंड में बारिश के कारण तबाही का मंजर है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित है। इसी बीच देहरादून के राजपुर में एक दुःखद घटना घट गई है। यहां भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शौक की लहर के साथ साथ साथ लोगों में डर भी व्याप्त है।
जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार काठ बंगला राजपुर के पास एक मकान के ढहने से दो महिला व एक नवजात बच्चे के दबे होने की सूचना है। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य तत्काल शुरू कर दिया है । जिलाधिकारी सोनिका ने घटना स्थल पर पहुंचकर संबंधित अधिकारीयों को जल्द राहत कार्यों के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए।
उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे के शव मिले। बरामद शवों की पहचान संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 साल, दिनेश की बहन लक्ष्मी उम्र 28 साल और दिनेश का 8 महीने के बच्चे के रूप में हुई है।
0 टिप्पणियाँ