रुद्रपुर में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलिंडर से जहरीली गैस
रिसाव के कारण मची अफरा तफरी : एसडीएम सहीत 34 लोगों की
तबियत बिगड़ी
कर्णप्रयाग : मंगलवार प्रातः रुद्रपुर के आजाद नगर में एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से जहरीली गैस रिसाव का मामला सामने आया है। गैस की चपेट में आने से करीब 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। गैस रिसाव होते देख कबाड़ी मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आज़ाद नगर के ट्रांजिट कैंप में एक कबाड़ी के गोदाम में गैस का सिलेंडर रखा था जिसमें से आज तड़के तीन बजे के आस पास गैस रिसाव होने लगा। जहरीली गैस के फैलने से आस पास के लोग इसकी चपेट में आ गए। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहां लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर को सिडकुल क्षेत्र में वन शक्ति मंदिर के पास खाली मैदान में डिस्पोजल किया। इस दौरान राहत बचाव कार्य में एसडीएम सहित बचाव दल के जवानों की भी हालत बिगड़ने लगी जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
इस घटना से बेहोश हुए 34 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। अचानक से इतने लोगों के इस हालत में आने से अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है।
घटना में घायल हुए लोगों की हालत जानने के लिए डीएम युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ. मंजुनाथ अस्पताल पहुंचे।
गैस रिसाव की घटना को लेकर क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं और इसे लेकर वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं एवं प्रशासन से ट्रांजिट कैंप से कबाड़ के गोदाम हटाने की मांग कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ