महिपाल सिंह कठैत बने लंगासू व्यापार मंडल के अध्यक्ष
कर्णप्रयाग : शनिवार 27 अगस्त को लंगासू व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिली और अंततः महिपाल सिंह कठैत ने बहुत ही कम अंतराल से जीत दर्ज की। चुनाव अधिकारी टीका प्रसाद मैखुरी, सह चुनाव अधिकारी श्री हरि सिंह खत्री, श्री राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने पूरी निष्पक्षता और शांति के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल के कुल 102 वोटरों में से 98 वोटरों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमें से 48 वोट विजई प्रत्याशी महिपाल सिंह कठैत व 46 वोट श्री कैलाश खंडूरी को तो 4 वोट पंकज बंसी को पड़े । चुनाव अधिकारी टीका प्रसाद मैखुरी, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खत्री व्यापार मंडल के संरक्षक धीरेंद्र सिंह नेगी व ताज वर सिंह नेगी ने इस चुनाव में पूरा सहयोग दिया।
निर्वाचन के बाद अध्यक्ष महिपाल सिंह कठैत ने कहा कि मैं व्यापारी हित के लिए मजबूती से काम करूंगा और सभी व्यापारियों को साथ लेकर उनके दुख सुख में सहयोग करूँगा। व्यापारी एकता के साथ कोई कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बाजार की समस्याओं और उसके विस्तार के लिए भी अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा ताकि क्षेत्र की जनता को खरीदारी के लिए व्यवस्थित बाजार उपलब्ध हो।
0 टिप्पणियाँ