अभिनेता राजेश मालगुडी का दर्शकों पर चल रहा जादू फिल्म खैरी का दिन देखने उमड़ रही भीड़
ऋषिकेश : अपनी भाषा की फिल्मों के प्रति उत्तराखंड के लोगों के बढ़ते रुझान का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश के रामा पैलेस थियेटर में चल रही गढ़वाली फिल्म "खैरी का दिन" को बुधवार को भी दर्शको का जबरदस्त स्नेह मिला। फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का स्वागत गढ़ संस्कृति के वाद्ययंत्रों के साथ किया गया। हाऊसफुल रहे शौ में निगम पार्षदों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महापौर अनिता ममगाई ने भी फिल्म का आनंद उठाया। इससे पहले बतौर मुख्य अतिथि के रुप में महापौर ने फीता काटकर फिल्म का शुभारंभ कराया।
कोटद्वार एवं देहरादून के बाद ऋषिकेश में भी खैरी का दिन फिल्म दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही। बुधवार को फिल्म देखने सिने प्रेमियों की भीड़ इस कदर उमड़ी की हाऊस फुल हो जाने के बाद भी कुछ लोगों ने बालकनी की सीढ़ियों में बैठकर फिल्म देखी। अन्य दर्शकों की भांति ऋषिकेश महापौर को भी फिल्म बेहद पंसद आई। उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक सहित तमाम कलाकारों को बेहतरीन फिल्म निर्माण के लिए बधाई दी। महापौर ने कहा कि अपनी बोली भाषा और संस्कृति के प्रति लोगों की भावना ने फिल्म को सुपरहिट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बेहतर संकेत है।
फिल्म के मुख्य किरदार को अपने अभिनय से जीवंत करने वाले कलाकार राजेश मालगुडी के अभिनय की दर्शकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। खैरी के दिन एक संयुक्त परिवार पर आधारित फिल्म है। आज के परिवेश में संयुक्त परिवार एकल परिवार के रूप में बदल रहा है जिसको की फिल्म में प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म में पूर्ण मनोरंजन है और परिवार के साथ सिनेमाघरों में इसका आनंद लिया जा सकता है। जिन लोगों ने अभी तक खैरी के दिन फिल्म नहीं देखी है उनको भी यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।
बुधबार को रमा प्लेस थिएटर में महापौर सहित निगम पार्षदों, फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान, फ़िल्म के मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी, गीता, रणवीर, पुन्नू गुसाईं तथा दर्शक आशा राम व्यास, वेद प्रकाश शर्मा, कुशुम जोशी, कमला नेगी, विजय बडोनी, विपिन पंत, संदीप शास्त्री,नेहा नेगी, विकास सेमवाल, राजकुमारी जुगलान, यशवंत रावत, मीना बगवाल, रोशनी राणा, असर्फी रणावत,विजय लक्ष्मी भट्ट,डी एस गुसाईं, ममता नेगी, भगवती रतूड़ी, हर्ष व्यास, सुरेंद्र भंडारी, सचिदानंद भट्ट, कमलेश जैन,मंजू बलोधी,सीमा शर्मा, शैलेंद्र रस्तोगी, हरीश रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ