करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

टेहरी झील में पर्यटक ले सकेंगे शिकारा और क्रूज़ बोट का आनंद


टेहरी झील में पर्यटक ले सकेंगे शिकारा और क्रूज़ बोट का आनंद 

देहरादून : उत्तराखंड की टिहरी झील में  सितंबर माह से पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रदेश सरकार एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू करने जा रही है जिसके शुरू होने से पर्यटकों को नया रोमांच प्राप्त होगा। इस परियोजना के तहत सितंबर माह से कश्मीर की तरह टेहरी झील में क्रूज बोट और शिकारा बोट उतारने की योजना तैयार की गई है। इस पर टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण (टाडा) ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली है।  जिन व्यक्तियों को टेंडर मिला है, उन्होंने क्रूज और शिकारा बोट बनाने का काम शुरू कर दिया है।

पर्यटकों के लिए टिहरी बांध की झील में सन 2014-15 में बोटिंग शुरू की गई थी और वर्तमान में करीब 100 बोट संचालित हो रही हैं, जिनमें मोटर बोट, स्पीड बोट, जेटस्की, जेटअटैक, पैरासिलिंग, वाटर सर्फिंग, वाटर स्कीइंग, बनाना राइट आदि शामिल है, लेकिन पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब टाडा आरामदायक शिकारा बोट से लेकर क्रूज बोट उतारने की तैयारी में है। आठ से 10 कमरों के क्रूज बोट में पर्यटक रात गुजारकर सफर का आनंद ले सकते हैं। अभी तक कश्मीर की डल झील में क्रूज और शिकारा बोट चलती है। इस योजना से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रगति होगी। 

टाडा ने टेंडर के माध्यम से क्रूज और शिकारा बोट स्थानीय बेरोजगारों को आवंटित कर दिए हैं, जिन लोगों को यह आवंटन किया गया है, उन्होंने शिकारा और क्रूज निर्माण शुरू करवा दिया है। सितंबर माह से शिकारा और क्रूज झील में उतर जाएंगी, जिससे पर्यटक झील का दीदार कर सकते हैं। साहसिक खेलों के लिए महत्वपूर्ण शिकारा और क्रूज के उतरने से झील पर्यटकों की पहली पसंद बन सकती है। टाडा के विपणन अधिकारी नवीन नेगी ने बताया कि दोनों महत्वपूर्ण परियोजना पर काम शुरू हो गया है। जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिन लोगों को शिकारा और क्रूज आवंटित किए गए हैं। उन्हें सितंबर तक झील में संचालन शुरू करने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ