मोटर मार्ग निर्माण और पानी की समस्या को लेकर ग्राम झैड के
प्रधिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता से की भेंट
पौड़ी : पहाड़ों में सड़कों का जाल तो बिछा दिया गया है किन्तु उनके निर्माण में आ रही अनिमितताओं के चलते ग्रामीणों को आये दिन परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। हालिया मामला यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम झैड पट्टी तल्ला ढांगू के नौड़खाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग से संबंधित है। गांव से 300 मीटर दूर इस मोटर मार्ग के बंद पड़े कार्य को अविलंब शुरू करने और मोटर मार्ग को निर्धारित जगह ढांगूगढ़ तक पहुंचाने की मांग को लेकर गांव झैड का एक प्रधिनिधि मंडल ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडोन के कार्यालय में अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने सड़क कटान के कारण गांव की ध्वस्त हो रखी पेयजल पाइप लाइन को ठीक कर गांव में पेयजल की आपूर्ति करने की भी मांग की।
ग्राम झैड़ विकास समिति के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने बताया की पिछले दस महीने से हमारे गांव में पीने का पानी नहीं आ रहा है। गांववासियों को अपने पीने के लिए पानी तीन किलोमीटर दूर जाकर दूसरे गांव से लाना पड़ रहा है। जबकि गांववासी लोक निर्माण विभाग लैंसडौन को कह-कह कर थक गये हैं पर समस्या जस की तस बनी हुई है। गांववासी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि नौडिखाल-नांद सिंगटाली मोटर मार्ग का निर्माण कार्य सन् 2011 में शुरू हुआ था, जो कि पिछले 11 साल में अपनी कुल दस किलोमीटर की दूरी भी तय नहीं कर पायी। सड़क तो दूर की बात रही उल्टा इसने झैड़ गांव की पेयजल व्यवस्था को भी ध्वस्त करके रख दिया है। इसके लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाय।
अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट ने झैड़ ग्रामवासियों की बात को धैर्यपूर्वक सुना और उनकी सभी समस्यों का तुरंत समाधान करने के लिए आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में वीरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, पवन कुमार मैठाणी, प्रदीप मैठाणी, देवेन्द्र प्रसाद मैठाणी, राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी, गिरीश चन्द्र मैठाणी, दिवाकर प्रसाद मैठाणी, प्रशांत मैठाणी , सागर मैठाणी व सन्नू मैठाणी आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ