ऋषिकेश में यात्रियों से भरी बस पलटी एक की मौके पर ही मौत बाकी घायल
ऋषिकेश: हरिद्वार से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के लिए आए यात्रियों से भरी बस थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी तिराहे पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण पलट गई। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं । सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश मैं उपचार के लिए लाया गया है।
बताया जा रहा है कि बस हरिद्वार से ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के लिए जा रही थी। बस में कुल 65 लोग सवार थे। सभी लोग उत्तर प्रदेश बलिया जिले के रहने वाले हैं। घायल प्रकाश चंद मेहता ने बताया कि गुरुवार की शाम 5:30 बजे करीब बस थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के भद्रकाली से मुनी की रेती की ओर आ रही थी कि अचानक से पीडब्ल्यूडी चौराहे पर बस के ब्रेक फेल होने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा और वो पलट गई। बस में सवार 50 वर्ष की महिला इंदु पत्नी भरत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को एम्स में और बाकी सभी घायलों को 108 की सहायता से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बस संख्या UP 54T 8131 में सवार 65 यात्रि बलिया अगरसंडा के रहने वाले है जिनको हरिद्वार ऋषिकेश नीलकंठ घूमने के बाद जम्मू कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर जाना था लेकिन इस बीच यह हादसा हो गया। यात्रियों की सहायता के लिए हमने दो टीमें अस्पताल के लिए रवाना की है।
0 टिप्पणियाँ