विकास मुद्दा रहा आदिबद्री मंदिर पर्यटन एवं विकास समिति की नवगठित पदाधिकारियों की बैठक में
कर्णप्रयाग: हाल ही में गठित आदिबद्री मंदिर पर्यटन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों की पहली बैठक हुई। इस बैठक में मंदिर व क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया। समिति ने अपनी प्राथमिकताएं तय करते हुए आदिबद्री धाम को पांचवां धाम का दर्जा दिलाने के साथ साथ पूरे क्षेत्र को पर्यटन विकास और आदिबद्री से बैनीताल व ईश्वरीखाल के लिए रोपवे का निर्माण एवं बैनिताल दूधातोली के लिए ट्रेकिंग सेवा शुरू कराने के अलावा जगह जगह पर बर्ड वाचिंग प्वाइंट बनाने, बैनिताल में झील का संरक्षण कर उसे बोटिंग के उपयुक्त बनाने, बीर भड सोंरू भोंरू की स्मृति में स्मारक निर्माण के साथ डांडा मज्याडी में मेला समारोह आयोजित करना ।
शिल्प पर आधारित सामान जैसे रिंगाल की टोकरी, छ्योंता, रामबांस व क्षेत्र में उपलब्ध अन्य स्थानीय संसाधनों से शिल्प पर आधारित उत्पाद तैयार करने सहित पर्यटन विकास के कई मुद्दों को लेकर गहन विचार विचार विमर्श कर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया।
समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने कहा कि शीघ्र इन सभी बिन्दुओं को लेकर एक प्रोजैक्ट तैयार कर समिति का एक शिष्टमंडल क्षेत्रीय विधायक से मिलकर मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री से भेंट करेगा। औपचारिक बैठक में उपाध्यक्ष सुनील खण्डूणी, बीरेंद्र भण्डारी, महासचिव हिमेन्द्र कुंवर, कोषाध्यक्ष बलवंत भण्डारी उपस्थित थेअपने राय रखने के लिए मेला समिति के नवीन बहुगुणा ,नरेश बरमोला, दिनेश नेगी, दीपक मलगुडी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ