करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

डॉ. कल्पना सैनी होंगी उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार

Rajyasabha Election 2022

डॉ. कल्पना सैनी होंगी उत्तराखंड 

से राज्यसभा उम्मीदवार 

देहरादून: आज भाजपा ने राज्यसभा के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसके मुताबिक उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी को राज्यसभा भेजा जाएगा। 

उत्तराखंड से इस सीट के लिए कई दिग्गज नामों के लिए लगातार अटकलें लगाई जा रही थी जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और विजय बहुगुणा के साथ साथ कुछ लोग पत्रकार प्रकाश सेमवाल के नाम की भी चर्चाएं कर रहे थे किंतु आज पार्टी ने डॉ. कल्पना सैनी के नाम की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।

रुड़की की रहने वाली डॉ. कल्पना सैनी पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं और वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष है।

राज्यवार उम्मीदवारों के नाम

आज भाजपा ने राज्यसभा के लिए जिन नामों की घोषणा की उनमें कर्नाटक से वित मंत्री निर्मला सीतारमन, जिग्नेश उत्तर प्रदेश से डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डॉ. राधामोहन अग्रवावाल, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार, महाराष्ट्र से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और डॉ. अनिल सुखदेवराव बोंडे राज्स्थान से घनश्याम तिवारी वहीं उत्तर प्रदेश से सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव, बिहार से सतीश चंद्र दुबे और शंभु शरण पटेल को चुना है जबकि उत्तराखंड से डॉ. कल्पना हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को चुना है। 

गौरतलब है कि राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने हैं जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई है और 10 जून को चुनाव होना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ