भाजपा नेत्री बबली ममगाई ने पोल खोल अभियान के तहत मयूर विहार जिले में किया जनसंपर्क
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीतियों के खिलाफ पोल खोल अभियान बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है ।इसी के मध्यनजर भाजपा मयूर विहार जिला मंदिर प्रकोष्ठ की सह संयोजक बबली ममगाईं ने अपनी पूरी टीम के साथ घर -घर जाकर जनता की समस्याओं को जाना और दिल्ली में आप सरकार के विभिन्न मुद्दों पर झूठे वादों के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला प्रचार प्रसार संयोजक उदय ममगाईं राठी ने जनता की राय ली जिसमें उन्होंने पाया कि वर्तमान सरकार के प्रति सभी लोग इन की करनी और कथनी से परेशान है। दिल्ली की जनता ने कहा पानी का बिल जो पहले आता था वो ले लो मगर पानी पहले जैसा दे दो, किरायेदारों ने कहा हमको क्या दिया दिल्ली सरकार ने न कोरोनकाल में किराया माफ किया और न ही हमको आजतक फ्री बिजली, पानी मिला । हम लोग आज भी बिजली का 9 से 10 रुपये यूनिट बिल दे रहे हैं, फिर हमारे लिए क्या किया दिल्ली सरकार ने, क्या दिल्ली सरकार आम जनता के साथ भेदभाव का रवैया नहीं अपना रही । कुछ लोगों का कहना था दिल्ली सरकार द्वारा जब मौलवियों को वेतन दिया जा सकता है तो फिर मन्दिर के पुजारियों से ही भेदभाव क्यों, क्या हम दिल्ली की जनता नही क्या दिल्ली सरकार हमारी नही ।
इस मौके पर श्रीमती बबली ममगाईं ने घर घर जाकर जनता की समस्या सुनी और दिल्ली में जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ने का अभियान शुरू किया है। श्रीमती ममगाई ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मात्र एक स्कूल को मॉडल की तरह बना दिया जबकि उससे सौ मीटर की दूरी पर स्थित दूसरा स्कूल खस्ता हाल में है । एक भी वादे दिल्ली सरकार पूरा नही कर पा रही है ।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पोल खोल अभियान के अवसर पर मयूर विहार जिले के अनेकों कार्यकर्ता इस अभियान में बबली ममगाईं के साथ जुड़े। सबने एक साथ मिलकर दिल्ली सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रोज घर घर दस्तक देने की बात कही।
1 टिप्पणियाँ
हर खबर को जन जन तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिव्य पहाड़ की पूरी टीम को, निर्भीक और सत्य को जनता तक पहुंचाना ही लक्ष्य होना जरूरी है तभी पाठकों को कलम की शक्ति का अहसास होगा, धन्यवाद
जवाब देंहटाएं