कर्णप्रयाग : चमोली पुलिस ने जनपद में शांति भंग करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया हुआ है। इसी के तहत शनिवार 5 जुलाई को थाना पोखरी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी करवाई की है।
पोखरी पुलिस के अनुसार प्रकाश चौधरी (45 वर्ष), निवासी ग्राम चोपड़ा (हाल निवासी पोखरी कस्बा), द्वारा अपनी पत्नी के साथ बल्ली तिराहा, पोखरी में सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज कर, सड़क पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए शांति व्यवस्था भंग की जा रही थी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे प्रकाश चौधरी को समझाने का प्रयास किया, किंतु उसने शांत रहने के बजाय और अधिक हंगामा कर क्षेत्र की शांति को बाधित किया।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए लागू आदर्श आचार संहिता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु, प्रकाश चौधरी को मौके से ही धारा 126/135/170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।
चमोली पुलिस का यह त्वरित व सख़्त कदम आमजन की सुरक्षा व शांतिपूर्ण चुनावी प्रक्रिया की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
0 टिप्पणियाँ