टिहरी : पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मी भी तेज हो चली है। 12 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के कुल 66418 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। ग्राम प्रधान, ग्राम व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए ब्लाक मुख्यालयों और जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालयों में बुधवार से शुरू हो गए हैं।
शुक्रवार को गढ़ सिनवाल ब्लॉक नई टिहरी से जिला पंचायत सदस्य हेतु कांग्रेस समर्थित युवा और लोकप्रिय नेता उदय सिंह रावत ने विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में अपने समर्थकों व भारी जनसैलाब के साथ अपना नामांकन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़ सिनवाल क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए वो चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा वह लगातार जनमुद्दों को उठाते आए हैं और जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख में लगातार सहयोग करता रहा हूं। जनता की हर छोटी बड़ी समस्या के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे। इससे पूर्व भी पद पर रहते हुए जनहित में अनेकों विकास के कार्य किए हैं जिनके बलबूते फिर से जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं।
इसके साथ ही नई टिहरी के अंतर्गत जिला पंचायत हेतु माजफ़ से लक्ष्मी पंवार, कगशाली से प्रियंका पंवार, विकास खंड भिलंगना थाती बुढाकेदार से रजनी रौतेला, पटागली से गंभीर सिंह भंडारी जी, खवाड़ा बासर से कुंवर सिंह रावत, दल्ला आर गढ़ से पुष्पा देवी पैन्यूली ने भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया ।
0 टिप्पणियाँ