करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

गैरसैंण बजट सत्र पर सरकार असमंजस में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी बड़ा कारण


गैरसैंण बजट सत्र पर सरकार असमंजस में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी 

बड़ा कारण  

देहरादून : गैरसैंण बजट सत्र इस बार खटाई  में पड़ता नज़र आ रहा है। प्रदेश में चारधाम यात्रा जोरों पर है और इसमें उमड़ रही भीड़ ने सभी व्यवस्थाओं को चरमरा दिया है जिसे देखते हुए बजट सत्र सरकार के लिए एक चुनौती से कम नहीं ऐसे में गैरसैंण विधान सभा सत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बजट सत्र के समय और स्थान के बदलने के संकेत भी मिल रहे हैं।  इसको देहरादून में 10 जून के बाद कराये जाने की संभावना है। 

बता दें कि प्रदेश सरकार ने बजट सत्र को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधान भवन में सात जून को कराने की सहमति जताई थी। लेकिन अब सरकार इस पर पुनर्विचार कर रही है। इसका मुख्य कारण चारधाम यात्रा को बताया जा रहा है। असल में पिछले दो साल से कोविड के कारण चारधाम यात्रा नहीं हो पाई थी। इस बार यात्रा आरंभ होते ही देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है जिससे जगह जगह भीड़ का आलम है ।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चारधाम यात्रियों के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन  पंजीकरण कराने और फिर अनुमति मिलने के बाद ही दर्शन करने को कहा जा रहा है। यात्रा व्यवस्था से जुड़े प्रशासन व पुलिस के अधिकारीयों का कहना है कि  गैरसैंण में विधानसभा सत्र के लिए यह उचित समय नहीं है यही कारण है कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना पड़ रहा है। 

चूंकि 10 जून को राज्य सभा चुनाव देहरादून में होना है जिसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है जिसे देखते हुए यही माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र देहरादून में ही हो सकता है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है जिसमे स्थान परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है। 

संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि हमारी सरकार विधानसभा सत्र को लेकर हर पहलू पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही उच्च स्तरीय निर्णय ले लिया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ