करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

कोटद्वार के प्राइम मॉल सिनेमा हॉल में लोगों को याद आए अपने खैरी के दिन

Uttrakhandi film

कोटद्वार के प्राइम मॉल सिनेमा हॉल में लोगों को याद आए अपने खैरी 

के दिन

कोटद्वार: शहर के प्राइड मॉल के सिनेमा हॉल में आज उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी गढ़वाली फिल्म खैरी का दिन प्रदर्शित हुई । फिल्म का पहला ही शो हाऊसफुल रहा। फिल्म के प्रति लोगों में खास कर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म हाल के बाहर लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी चूंकि फिल्म के टिकटों की पहले से ही बुकिंग होने के कारण कई लोगों को निराश होकर वापस जाना पड़ा। 


अशोक चौहान द्वारा निर्देशित तथा माहेश्वरी फिल्म प्रोडक्शन एंव डी. एस. पंवार कृत गढ़वाली फीचर फिल्म ‘खैरी का दिन’ गढ़वाल की पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करती, गढ़वाल की माटी में बनी, गढ़वाल के लोक जीवन को रंगमंच के माध्यम से शानदार ढ़ग से पर्दे पर प्रदर्शित करती है। इस पारिवारिक फिल्म में राजेश मालगुड़ी, गीता उनियाल तथा पूजा काला मुख्य भूमिका में हैं। सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।  

फिल्म के हाऊसफुल होते शो को देखकर खुशी से गदगद होते फिल्म निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि, उनकी टीम फिल्म को लेकर काफी आशावान है और इससे उत्तराखंडी सिनेमा के लिए नए अवसरों की राह खुलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ