पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बनने पर आदिबद्री के लोगों
की जगी आस
कर्णप्रयाग: पुष्कर सिंह धामी के दुबारा मुख्यमंत्री बन जाने से आदिबद्री के लोगों की आस भी जग गई है। उन्हें पूरा भरोशा है कि जिस तरह से धामी चुनावों से पूर्व किये अपनी घोषणाओं पर अमल कर रहे हैं उसे देखते हुए अब जल्द ही आदिबद्री को नगर पंचायत बनाने की घोषणा भी हो जाएगी जिससे इस क्षेत्र का बहुमुखी विकास हो सकेगा।
बता दें कि विगत 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री धामी ने आदिबद्री को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी अब फिर से उनके मुख्यमंत्री बनने से इसका धरातल पर उतरना निश्चित है। आदिबद्री के लोगों का कहना है कि तहसील मुख्यालय होने के बावजूद यहां कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है यहां तक कि लोगों के स्वास्थ्य को दूरस्थ रखने के लिए कोई एलोपैथी चिकित्सालय भी नहीं है इसलिए हम सब मुख्यमंत्री से इन समस्याओं के समाधान की उम्मीद लगाए बैठे है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा ने दिव्य पहाड़ से कहा कि उच्च शिक्षा की कमी के चलते ही इस तहसील क्षेत्र से युवा पलायन के लिए मजबूर हैं अतः हम चाहते हैं कि सीएम इस समस्या का समाधान करें। आदिबद्री मंदिर समिति के महासचिव गैणा सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, नवीन खंडूड़ी, विजय चमोला, नरेश बरमोला ने मुख्यमंत्री धामी पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हमारे क्षेत्र का आशातीत विकास होकर एक नई गति मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ