उत्तराखंड से आई एक दुःखद खबर भिकियासैंण के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मृत्यु और 4 घायल
अल्मोड़ा : जनपद अल्मोड़ा से एक सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुए है। जनपद के भिकियासैंण से लगे देघाट मोटर मार्ग में एक कार के खाई में गिर जाने से उसके परखच्चे उड़ गए । इस भयानक हादसे में कर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। ये लोग गाजियाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं और अपने मूल गांव देघाट के लिए जा रहे थे। कहा जा रहा है कि बसेड़ी के पास कार संख्या UP14DU-6348 अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।
सूचना के आधार पर भिकियासैंण से लगे जैनल-देघाट मोटर मार्ग पर हुए इस सड़क हादसे में जो तीन लोग मरे हैं उनमें एक महिला भी है। ये सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं और देघाट के पास सनम सनाड़ भीड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।हाल फिलहाल ये परिवार गाजियाबाद में रह रहा था व पीपलपानी के लिए गांव आ रहे थे। मृतकों में हेमंत कोहली, चुन्नू, व रश्मि तथा विद्या, आरव, रिया, और जान्ह्वी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा आज सुबह 8 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रेस्क्यू किया । मृतकों के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। एसडीएम शिप्रा जोशी ने बताया मृतकों में एक महिला और 2 पुरुष सम्मिलितहैं। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ