करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

अब पति पत्नी दोनों को मिलेगी बृद्धावस्था पेंशन धामी सरकार ने चुनाव पूर्व की गई घोषणा पर किया अमल


अब पति पत्नी दोनों को मिलेगी बृद्धावस्था पेंशन धामी सरकार ने 

चुनाव पूर्व की गई घोषणा पर किया अमल 

देहरादून: धामी सरकार ने जनकल्याण में लिए गए अपने फैसले में वृद्धावस्था पेंशन पति पत्नी दोनों को देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने शाशनादेश जारी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी के साथ साथ इसका लाभ पति पत्नी दोनों ले सकेंगे। अब ₹1200 प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन ₹1400 प्रतिमाह मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार जनहित के धेय से कार्य कर रही जिसके लिए हम चुनाव पूर्ण की गई अपनी सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि जो भी घोषणाएं पूर्व में की गई हैं उनका शासनादेश भी समय से किया जाए। प्रदेश के वृद्धजनों के हित में लिए गए इस निर्णय का पूर्ण बजट के बाद हज़ारों वृद्ध दम्पतियों को इसका सीधा लाभ मिलने लगेगा ।

बता दें कि बीते दिसंबर माह में ही मुख्यमंत्री धामी ने वृद्धों की पेंशन में बढ़ोतरी और पति-पत्नी दोनों को ही देने का वादा किया था और दिसंबर में ही कैबिनेट बैठक में इस फ़ैसले पर मुहर लगा दी गई थी। इतना ही नहीं इसकी सारी कार्यवाही अचार संहिता लगने से पूर्व ही पूरी कर दी गई थी । यही कारण है कि नई सरकार बनते ही इस सम्बंध में तुरंत ही शासनादेश जारी कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ