राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़ खिर्सू ने मनाया वार्षिकोत्सव बच्चों
द्वारा प्रस्तुत वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ नाटक ने किया सभी को
आकर्षित
पौड़ी : मगलवार 29 मार्च 2022 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़ खिर्सू ने अपना वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया । इस उत्सव की खासियत यह रही कि इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ साथ उनके अभिभावकों व ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भवानी गायत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज,अति विशिष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी पी०एल०भारती,अति विशिष्ट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती भण्डारी, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान रुकमणी देवी,विशिष्ट अतिथि अजीज प्रेमजी फॉउन्डेशन के गढ़वाल मण्डल प्रभारी जगमोहन कठैत, विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रेखा नेगी, विशिष्ट अतिथि बी०आर०सी० मुकेश काला जी,अतिथि भूतपूर्व ग्राम प्रधान माँ राजराजेश्वरी के पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल जी, अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी काला जी के द्वारा सयुंक्त रूप से द्वीप प्रजलित कर किया गया । तत्पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगगरंग सांस्कृतिक व शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां दी। पर्यावरण सरंक्षण के लिए बच्चों द्वारा प्रस्तुत वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ नाटक ने न केवल वाह वाही लूटी बल्कि उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक भी किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री आनद भारद्वाज ने शिक्षिका श्रीमती पूनम काला एवं श्रीमती संगीता फरासी के द्वारा तैयार किये गए इस शानदार और शिक्षाप्रद कार्यक्रम के लिए तारीफ के साथ साथ उन्हें साधुवाद भी दिया। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती भवानी गायत्री जी ने श्रीमती पूनम काला एवम श्रीमति संगीता फरासी को शुभकामनायें तो दी ही साथ ही ग्रामीणों के साथ बेहतरीन ताल मेल के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि श्रीमती भवानी गायत्री ने स्कूल फर्नीचर के लिए 50000 (पचास हजार) रुपए एवं स्कूल के भवन निर्माण के लिए 200000(दो लाख) की धनराशि देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सधे अंदाज में रविन्द्र सिंह रावत एवं मदन गायत्री ने सयुक्त रूप से कर अंत तक रोचकता बनाये रखी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य पूनम काला व सहायक शिक्षिका संगीता फरासी के साथ ग्राम वासियों का अतुलिनिया योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ