करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

हल्द्वानी और दिल्ली के बीच चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें

हल्द्वानी और दिल्ली के बीच चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें 

Uttarakhand Roadways Buses: देहरादून दिल्ली के बीच चलने वाली वोल्वो बसों की सफलता और यात्रियों द्वारा सराहे जाने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने रविवार 6 मार्च  से हल्द्वानी और दिल्ली के बीच भी नॉनस्टॉप वॉल्वो बसें चलाने का फैसला किया है जो कि हल्द्वानी से दिल्ली के सफर में केवल रुद्रपुर में सवारी उतारने के लिए रुकेगी। 

बता दें कि कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने हल्द्वानी बस स्टेशन के निरीक्षण के दौरान रोडवेज के अफसरों के साथ बैठक करते हुए कर्मचारियों की समस्याएं जानी। उन्होंने अफसरों से बातचीत में कहा कि देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसों से यात्रियों का सफर सुविधाजनक होने से यात्री खुश हैं, ऐसे में मेरा सुझाव है कि हल्द्वानी से भी इसी तरह की वॉल्वो बसों का संचालन किया जाए। उनके इस सुझाव पर रोडवेज ने अमल कर उसे धरातल पर लाने के लिए कार्य करना आरंभ कर दिया था। काठगोदाम डिपो के अफसरों की मेहनत का परिणाम है कि कल रविवार से परिवहन निगम द्वारा अभी 3 बसों का संचालन आरंभ हो रहा है। ये बसें रोजाना दिन में 3 बार अलग अलग समय पर चलाई जाएंगी।  

अनुबंध के तहत चलेंगी वॉल्वो बसें

परिवहन इन बसों को अनुबंध के तहत चलाएगा क्योंकि उनके पास अपनी वोल्वो बसें नहीं है। काठगोदाम डिपो को इस रूट पर फिलहाल आठ बसें मिली है। निगम ने यात्रियों को राहत देते हुए इन बसों का किराया सामान्य बसों के बराबर ही रखा है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ