करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

क्रिकेट जगत में छाया शौक दुनिया के करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन

 


क्रिकेट जगत में छाया शौक दुनिया के करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन 

नई दिल्ली: दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक ऑस्ट्रेलिया के  दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शेन वॉर्न थाईलैंड के अपने विला में मौजूद थे जहां उन्हें अचेत पाया गया । बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

शेन वॉर्न के मैनेजमेंट द्वारा जारी इस बयान में कहा गया कि वे थाईलैंड के कोह सामुई में अपने विला में अचेत  अवस्था में पाए गए। चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद शेन वार्न के नाम ही सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है । उन्होंने 1992 से 2007 तक कुल 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिये। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। 1993 से 2005 तक उन्होंने 194 वनडे में 293 विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपनी टीम को उच्च पायदान पर लाने में उनका विशेष योगदान था । 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्होंने एक अहम रोल अदा किया था। शेन वार्न मुरलीधरन के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों में मिलाकर 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए

दुनिया में शेन वार्न एक ऐसा नाम था जिसने क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी को एक नया आयाम दिया। अपनी करिश्माई गेंदबाजी से वे क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ