करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

बसंतोत्सव से हुआ उत्तराखंड के राजभवन में बसंत का स्वागत

देहरादून राजभवन

बसंतोत्सव से हुआ उत्तराखंड के राजभवन में बसंत का स्वागत

देहरादून: बसंत की छटा को बिखेरते दो दिवसीय बसंतोत्सव के आयोजन का आज मंगलवार को राजभवन में शुभारंभ हुआ। 8-9 मार्च को होने वाले इस उत्सव में उत्तराखंड की प्रकृति, कला-संस्कृति, हुनर और तकनीक का मिश्रण देखने को मिला। इस आयोजन में उत्तराखंड के हस्तशिल्पियों को न केवल अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला अपितु उत्तराखंड के खाद्य पदार्थों को भी बढ़ावा मिल रहा है । दो दिवसीय इस आयोजन में उत्तराखंड के तमाम हस्तशिल्पियो से लेकर अनेकों किसान अपने उत्पादों को लेकर आए हैं वहीं उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने भी प्रदर्शनी लगाई है जिसके जरिए वे पर्यटकों को उत्तराखंड में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।

उत्तराखंड में इस समय मौल्यार मास चल रहा है और इन दिनों वहां अनेकों प्राकृतिक फूल खिले होते हैं। उत्तराखंड के किसानों द्वारा लाए गए लगभग 350 किस्मों के फूल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।  इसके साथ ही विभिन्न एनजीओ के अलावा उद्यान विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के साजो सामान के स्टाल भी लगाए गए हैं।

इस बसंतोसव का उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने पुष्पों की लड़ी काटकर विधिवद्ध रूप से उद्घाटन किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य उत्तराखंड में प्रकृति के देन है और यही कारण है कि यह महोत्सव लोगों को प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देता है। इसके अलावा यह उत्सव लोगों को स्वरोजगार के लिए भी जागृत करेगा। इस मौके पर पर्यटन विभाग के अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट किया।


राजभवन में आयोजित इस वसंतोत्सव को प्रदेशभर से व प्रदेश से बाहर से अधिसंख्य लोग फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए आए। उन्होंने यहां न केवल विभिन्न प्रकार के फूलों का लुफ्त उठाया अपितु स्कूली बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आनंद भी उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ