ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर तीन धारा के पास दर्दनाक हादसा-
तेज रफ़्तार वाहन के गहरी खाई में से गिरने 2 लोगों की मौत
देहरादून : ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर तीन धारा के पास एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की खबर है। इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर से ऋषिकेश आते हुए एक वाहन UK 07 TA 4601 तीन धारा के पास तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 9 लोग सवार थे। जिसे देखते हुए आस पास के लोगों वहां एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों के मौत हो गई और 7 अन्य घायल हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ