ज्योतिर्मठ के औली में चल रही तीन दिवसीय स्कीइंग प्रतियोगिता-
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधू ने किया उद्घाटन
जोतिर्मठ : उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में स्कीइंग चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी स्कीइंग स्लोप पर राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नोबोर्ड , नंदा देवी स्कीइंग ढलान,पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान (एम एंड एसआई),आईटीबीपी औली में उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ.एस एस संधू ने किया। इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी (ITBP), सेना और विभिन्न राज्यों की 18 टीमें भाग ले रही हैं।
तीन दिवसीय औली नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप में पहले दिन अल्पाइन स्कीइंग की जाइंट सलालम प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके पुरुष वर्ग में सेना व महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश ने परचम लहराया। पुरुष वर्ग में तीनों मैडल आर्मी रैड टीम की झोली में गए। सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग ने गोल्ड, आसिफ इजाज ने सिल्वर व सुनील कुमार ने ब्रॉंज मेडल प्राप्त किया। सेना के बेहतर प्रदर्शन पर चीफ कोच सूबेदार नदीम एकबाल नें अपने सभी पदक विजेता एथलीटों की होसला अफजाई करते हुए शुभकामना दी है, कहा की सेना के स्कीयरों का ये प्रदर्शन आगे की रेस में भी जारी रहेगा।
औली पहुंचे संधू ने कहा कि यहां खेलों की अपार संभावनायें हैं व इस जगह की ख़ूबसूरती को देखते हुए पर्यटक भी यहां भारी संख्या में आना चाहते हैं लेकिन यहां तक पहुँचने का मार्ग सुगम न होने के कारण बहुत सीमित संख्या में ही लोग औली पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि औली को उड़ान जैसी अन्य किसी योजना के तहत हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है यदि ऐसा हो पाया तो भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच सकेंगे। उनके अनुसार औली में स्कीइंग का स्लोप काफी बेहतरीन है लेकिन यहां पर आधारभूत संरचानाओं में और बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है।

0 टिप्पणियाँ