पंखुड़ी पाठक के समर्थन में उतरे सचिन पायलट जनता से की वोट देने की अपील
नई दिल्ली: आज देर शाम नोएडा पहुंचे कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में शामिल हो नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों सेक्टर-11, ग्राम-भंगेल, भूरा, नगला, अगर बस्ती और ककराला में तूफानी जनसंपर्क अभियान किया। इस दौरान लोगों से मिलकर उन्होंने विजयश्री का आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया।
पंखुड़ी पाठक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों ने मिलकर नोएडा को सिर्फ ठगने का काम किया है। चाहें वह महिलाओं के सुरक्षा का मामला हो, किसानों का मसला हो या नौजवानों के रोजगार से सम्बंधित विषय, हर मोर्चे पर भाजपा सरकार ने लोगों को मायूस ही किया है। साथ ही, उन्होंने लोगों से विनम्र आग्रह किया कि 10 फरवरी को सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही वोट दें क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रदेश और नोएडा के विकास को गति दे सकती है। इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम, गनदीप, गीता जी और अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ