करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

राम नगर के एक पेट्रोलपंप में घुस हाथी ने तोड़फोड़ कर मचाया आतंक

 


राम नगर के एक पेट्रोलपंप में घुस हाथी ने तोड़फोड़ कर

मचाया आतंक  

हल्द्वानी: रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित बैलगढ़ पेट्रोल पंप पर बुधवार देर रात अचानक से एक हाथी घुस गया। वह पेट्रोल पंप की दीवार तोड़ने के बाद वहां  पर लगी मशीनों को तोड़ने का प्रयास करने लगा। पेट्रोलपंप में मौजूद कर्मचारियों के शोर मचाने पर हाथी जंगल की ओर भाग गया । 

इस घटना पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि बैलगढ़ में हाल ही में पेट्रोलपंप खुला था।  बुधवार की देर रात एक हाथी जंगल से निकल कर पेट्रोल पंप में आ गया और पेट्रोल पंप की दीवार को तोड़ कर पंप की मशीनों को सूंड से हिलाने लगा।  यह सब देखकर मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे सुन पास ही स्थित वन चौकी के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे हाथी वहां से भगा गया। उन्होंने कहा कि इस रोड पर अकसर हाथी आ जाते हैं इसीलिए हमने वाहन चालकों को रात के समय सतर्क होकर सड़क से गुजरने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ