करंट पोस्ट

8/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली विधानसभा में लोगों के बीच पहुंचकर की भूपाल राम टम्टा को वोट देने की अपील



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली विधानसभा में लोगों के बीच

पहुंचकर की भूपाल राम टम्टा को वोट देने की अपील

कर्णप्रयाग : जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पार्टियों और प्रत्यासियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की थराली विधानसभा पहुंचकर अपने प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के लिए जनसंपर्क कर जनता से उनको वोट देने की अपील की।

मुख्यमंत्री जब थराली पहुंचे तो अपार जन समूह ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री जी ने कुलसारी काली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना के बाद वहां पहुंचे भक्तों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को कहा फिर उन्होंने थराली मुख्य बाजार पहुंच घर घर जाकर अपनी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों की बात करते हुए उसके आधार पर भाजपा के कमल निशान पर ही वोट करने की अपील की । यहां के रामलीला मैदान में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के तालमेल से आज ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग और आल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है। वहीं चारधाम को सजाने संवारने का काम हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा है वहीं युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अपनी पिछली सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है यहां तक कि केदारनाथ आपदा और उसके बाद केदारनाथ को पुनर्जीवित करने में भी उनकी भूमिका नगण्य रही क्या आप ऐसी सरकार से विकास की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज आपके बीच भूपाल राम टम्टा के रूप में युवा व ईमानदार प्रत्याशी है जिसकी शक्ति आप लोग हैं । अतः आप विकास और थराली की प्रगति के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाकर हमारे हाथ मजबूत करें। 

इस अवसर पर उनके साथ चमोली भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, विधायक मुन्नीदेवी शाह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह और ब्लॉक प्रमुख कविता देवी भी मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ